जामिया के बाद बीएचयू के छात्रों ने उठाये सरकार पर सवालिया निशान
वाराणसी। अब यूपी के वाराणसी में दाखिल हुआ नागरिकता संसोधन कानून का विरोध। दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस द्वारा हो रहे क्रूरतापूर्वक कार्रवाही के विरोध में अब BHU के छात्र भी इस आंदोलन में शामिल हो गए और सरकार विरोधी नारे लगाये।
रविवार की रात में दिल्ली पुलिस द्वारा छात्रों को लाइब्रेरी और शौचालय में घुसकर पीटे जाने की सूचना जंगल की आग की तरह फैल गयी उसके बाद गुस्साये छात्रों द्वारा जगह जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया तो वहीं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्र सोमवार सुबह से ही हाथों में तख्ती, पोस्टर और बैनरों के जरिये जेएमआई, जेएनयू और एएमयू के छात्रों के समर्थन में बीएचयू के सिंघद्वार पर विरोध प्रदर्शन के लिए डट गए हैं।
छात्रों द्वारा कर रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा और कानून व्यवस्था के अन्तर्गत फोर्स तैनात कर दी गयी है। आपको बता दें कि रविवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसको देखते हुए पुलिस घंटों बाद उस हंगामे पर काबू कर पाने में सफल हुए। जिसको देखते हुए 5 जनवरी तक अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बंद करने का आदेश दे दिया गया है।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”