2020 में आलू ढायेगा कहर 

2020 में आलू ढायेगा कहर 

वाराणसी। सब्जियों के दामों में बढ़ती कीमतों को लेकर देश में अलग अलग तरीके के प्रदर्शन किया गया। प्याज और लहसुन की कीमतों में जिस प्रकार वृद्धि हुयी है उससे आम आदमी की थाली पर प्रभाव देखने को मिल रहा है मगर प्याज और लहसुन के बाद आने वाले नए साल में आलू भी लोगों को परेशान करने की फ़िराक में है। 

वाराणसी स्थित पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी में जब इस बात की पुष्टि की गयी तो आढ़तिया हीरालाल ने बताया कि सरकार पिछली बार किसानों को अच्छा मूल्य नहीं दे पायी जिसके कारण किसानों ने आलू के बजाय अन्य चीजों की पैदावार करने पर ज्यादा ध्यान दिया और इसीकारण आने वाले नए साल में आलू की कीमतों में वृद्धि की संभावना बहुत ज्यादा है। 

हीरालाल ने बताया कि सहारनपुर से आलू लेकर आये किसान भी आलू को अधिक मूल्यों पर बेच रहे है। परिस्थिति ये है कि जिसप्रकार आज प्याज की कीमतों में वृद्धि हुयी है उसीप्रकार आने वाले एक महीने में आलू पर भी हाहाकार मचने वाला है। 

“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।” 

Vikas Srivastava

Related articles