NRC और CAA को लेकर वाराणसी में विरोध जारी, 2 दर्जनों से ज्यादा गिरफ्तार
वाराणसी। देश भर में NRC और CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है जिसको लेकर देश के ज्यादातर हिस्सों में धारा 144 लागू है। सार्वजानिक जगहों पर किसी प्रकार के आंदोलन और प्रदर्शन के लिए सरकार द्वारा सख्त मनाही है।
सरकार के निर्देशों के खिलाफ लोग फिर भी सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। ऐसे में आज वाराणसी के बेनियाबाग चौराहे के पास विभिन्न संगठनों के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। पुलिस ने प्रदर्शनकरियों खदेड़ा। इस प्रदर्शन में 2 दर्जन से ज्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दूसरी तरफ वाराणसी के कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर सपा कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर NRC और CAA को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार कानून बनाने के बजाय बेरोजगारों और किसानों के हित में काम करें।
जब सपा कार्यकर्ताओं से धरने के लिए परमिशन की बात की गयी तो कार्यकर्ताओं ने कहा कि सपाइयों को परमिशन की जरूरत नहीं।
“न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।”