26 को दिखेगा वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण 

26 को दिखेगा वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण 

वाराणसी। आगामी 26 दिसंबर को दिखेगा वर्ष 2019 का अंतिम सूर्य ग्रहण। यह सूर्य ग्रहण सुबह के 8 बजे से शुरू होकर 10 बजकर 48 मिनट तक रहेगा मगर ज्योतिष वैज्ञानिकों के अनुसार इस ग्रहण का प्रभाव दोपहर 1 बजकर 36 मिनट को समाप्त होगा।

भारत में कहा दिखेगा 

इस बार यह सूर्य ग्रहण वलयाकार रूप में देखा जायेगा जो चमकदार छल्ले जैसा दिखेगा। दक्षिण भारत में यह ग्रहण को पूर्ण रूप में दिखेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण के एक दिन पहले ही मंगल राशि में परिवर्तन करके वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा।

सूतक

सूतक काल को लेकर लोगों में बहुत सी भ्रांतियां व्याप्त है इसलिए आपको जानकारी के लिए बता दें कि सूतक 25 दिसंबर की रात्रि 8 बजे से ही शुरू हो जायेगा और इस सूतक काल में गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान देने की आवशयकता है।

इन देशों में दिखेगा सूर्यग्रहण

भारत के अलावा पूर्वी अफ्रीका, उत्तरी-पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी यूरोप, अफगानिस्तान चीन और पाकिस्तान में यह सूर्यग्रहण साफ तौर पर देखा जा सकेगा।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles