दुष्कर्म की पीड़िता ने परिजनों संग एसएसपी ऑफिस के बाहर खाया जहर  

दुष्कर्म की पीड़िता ने परिजनों संग एसएसपी ऑफिस के बाहर खाया जहर  

वाराणसी। 3 महीने से न्याय की तलाश में दर-दर भटक रहे दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने पीड़िता के साथ वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के पास विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तीनों को जिला चिकित्सालय दीनदयाल उपाध्याय में भर्ती कराया। 

दरअसल मामला यह रहा कि 3 महीने पूर्व में पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया जिसको लेकर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मौके पर दुष्कर्म पीड़िता के पिता के पास से मिले सुसाइड नोट मिला जिसमें पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा कि पुलिस की मिलीभगत के कारण उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है और पुलिस मोटी रकम लेकर अपराधियों को बचाने की फिराक में है। 

दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने अपने सुसाइड लेटर में बयान देते हुए कहा कि लगातार वाराणसी के एसएसपी ऑफिस,डीएम ऑफिस, आईजी ऑफिस और एडीजी ऑफिस पर दौड़ते दौड़ते थक गया हूं और पुलिस पर यह आरोप लगाया कि पुलिस उनकी बेटी को अनाथालय न ले जाकर पुलिस चौकी में बुलाकर धमकाते हैं और दुष्कर्मीयों के खिलाफ बयान बदलने की धमकी देते रहते हैं। 

पिता ने अपने बयान में कहा कि जिन तीन लोगों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है उनको पुलिस बचाने की फिराक में है। दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने अपने इस सुसाइड नोट को मंत्री रविंद्र जायसवाल तक पहुंचाने का अनुरोध किया है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles