काशी में क्षत्रिय धर्म संसद
वाराणसी। काशी द्वारा आगामी 25 दिसंबर को क्षत्रिय धर्म संसद का आयोजन शिवपुर थाना क्षेत्र स्थित संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में किया जा रहा है जिसमें क्षत्रिय धर्म स्पेशल ट्रेन के नाम से एक विशेष रेल द्वारा संपूर्ण राष्ट्र से लगभग 12 प्रतिभागी आ रहे हैं।
प्रतिभागियों को क्षत्रिय धर्म संसद के अर्थ कार्य और उद्देश्य के बारे में बताते हुए पूरे भारत आदित्य राजपूतों का लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित प्रतिनिधि निकाय बनाने और वैश्विक प्रतिनिधित्व बढ़ाने हेतु विचार विमर्श किया जाएगा।
इस संदर्भ में आज वाराणसी के क्षेत्र स्थित अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर काशी धर्म संसद कार्यक्रम के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र सिंह महाधिवक्ता अहमदाबाद एवं संचालन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह गौतम ने ये बात कही।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।