कोहरे ने रोकी ट्रेनों की चाल, यात्री बेहाल
वाराणसी। घने कोहरे ने सबसे ज्यादा आवागमन को प्रभावित किया है ऐसे में ट्रेनों की रफ्तार मानो थम सी गयी है। रेल प्रशासन भी तमाम उपायों के बावजूद विफल नजर आ रहा है। ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्रेनों की रफ्तार इस कदर थम गयी है कि सुबह पहुंचने वाली ट्रेन आधी रात में पहुंच रही है जिसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को हो रही है। वंदेभारत सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
वाराणसी में आलम ये रहा कि प्लेटफार्म के पूछताछ काउंटर पर यात्रियों द्वारा हंगाम शुरू कर दिया गया और सीआरपीएफ के जवानों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।