प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापको की भर्ती का रास्ता साफ़, तय हुयी परीक्षा तिथि
वाराणसी: प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 12 मार्च को मंडल स्तर पर परीक्षा होगी। इस परीक्षा के द्वारा प्रदेश में कुल 68,500 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। इस सम्बन्ध में 9 जनवरी 2018 को शासनदेश जारी हुआ था। प्रदेश शासन के विशेष सचिव एस राजलिंगम के निर्देश के तहत सूबे के हर मंडल मुख्यालय पर यह परीक्षा आयोजित होनी है। जिसमे वाराणसी मंडल में कुल 13,988 अभ्यर्थी पंजीकृत है, में कुल 14 परीक्षा केंद्र है।
इस विषय पे हमसे सयुंक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी ने बताया की परीक्षा 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी और जिले के सभी 14 केन्द्रो पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गयी है। ये स्टैटिक मजिस्ट्रेट तीन घंटे तक अपने-अपने परीक्षा केन्द्रो पर तैनात रहेगे, साथ ही सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित कर दिया गया है की वह 8 मार्च तक अपने केन्द्रो का एक बार निरिक्षण अवश्य कर ले।
साथ ही परीक्षा के पूर्व आठ मार्च को शाम चार बजे से जिला रायफल क्लब में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक भी होगी जिसमें सभी केंद्राध्यक्ष व स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे।
परीक्षा के दिन सुबह सात बजे सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट जिला कोषागार के डबल लॉक से आवंटित सील्ड बैग हासिल करेंगे, और हर हाल में 8 बजे तक परीक्षा केन्द्रो में पहुंच जाने चाहिए और परीक्षा के पश्चात सील्ड पैकेट कोषागार के डबल लॉक में जमा किया जायेगा।
ये है जिले के परीक्षा केंद्र
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, परीक्षार्थियों की संख्या – 576
सनातन धर्म इंटर कॉलेज, परीक्षार्थियों की संख्या – 960
खेदन लाल राष्ट्रीय इंटर कालेज, परीक्षार्थियों की संख्या – 576
आर्य महिला इंटर कॉलेज-परीक्षार्थी, परीक्षार्थियों की संख्या – 576
आरपी रस्तोगी इंटर कॉलेज-परीक्षार्थी, परीक्षार्थियों की संख्या – 576
निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज, परीक्षार्थियों की संख्या – 672
जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज- परीक्षार्थी, परीक्षार्थियों की संख्या – 480
उदय प्रताप इंटर कॉलेज-परीक्षार्थी, परीक्षार्थियों की संख्या – 960
कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज-परीक्षार्थी, परीक्षार्थियों की संख्या – 450
सुधाकर महिला इंटर कॉलेज-परीक्षार्थी, परीक्षार्थियों की संख्या – 480
महाबोधि इंटर कॉलेज, सारनाथ- परीक्षार्थी, परीक्षार्थियों की संख्या – 676
कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज, अर्दली बाजार, परीक्षार्थियों की संख्या – 480
सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, परीक्षार्थियों की संख्या – 576
महामना मालवीय इंटर कॉलेज, बच्छांव, परीक्षार्थियों की संख्या – 766