प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय पर धरनारत हुए SSC परीक्षार्थी, पुरे मामले की सीबीआई जांच की मांग
वाराणसी: देश भर में एसएससी की परीक्षा में हुयी धांधली को लेकर परीक्षार्थियों में रोष व्याप्त है। दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में परीक्षार्थियों द्वारा प्रदर्शन किये जा रहे है और छात्र सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त कर रहे है।
इसी क्रम में आज एसएससी फर्ज़ीवाड़े को लेकर आक्रोशित अभ्यर्थियों ने वाराणसी में स्थित पीएम मोदी के संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय का घेराव किया और प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों ने एसएससी फर्जीवाड़े में शामिल दोषियों के खिलाफ सीबीआई जांच कराने का मांग की और कहा जबतक हमारी बात नहीं मानी जाती तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि एसएससी स्कैम इस समय का सबसे बड़ा स्कैम है जिसमे एक सीट को 30 से 35 लाख रूपये में बेच दी गयी है। अभ्यर्थियों का आरोप है की ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही परीक्षाओ में धांधली हो रही है।
इसी विषय पे बात करते हुए प्रदर्शन कर रहे एक परीक्षार्थी ने हमसे कहा एक छात्र जो अपने जीवन के अनमोल समय को खपाकर वर्षो तक तैयारी करता है, साथ ही तैयारी के लिए उसके घर परिवार वालो के लाखो रुपये खर्च हो जाते है, और जब परीक्षा और रिजल्ट की बारी आती है तो हमारे देश के भ्रस्ट नेता और हुक्मरान अपने जेबे भरने के लिए विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए परीक्षाओ में धांधली करते है जो हमें बिलकुल भी बर्दास्त नहीं है।