ओबरा विद्युत गृह का निरिक्षण करने पहुंचे बिजली विभाग के एमडी
सोनभद्र: प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शुमार 1320 मेगावाट की ओबरा पावर प्लांट के निरिक्षण के लिए आज बिजली विभाग के अला अधिकारी सोनभद्र जिले के ओबरा क्षेत्र में पहुंचे, जहा उन्होंने कार्यस्थल का जायजा लिया। इसी क्रम में दस हजार करोड़ की लागत से बन रही उत्तर प्रदेश सरकार कि इस महत्वकांक्षी परियोजना के निरीक्षण के लिए स्वयं बिजली विभाग के एमडी अमित गुप्ता ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।
सुपर क्रिटिकल के तहत बन रही 660 मेगावाट की दो विद्युत् इकाइयों के निर्माण कार्य में आ रही परेशानियों को लेकर कार्यदायी संस्था कोरियन मेसर्स दूसान पावर सिस्टम व ओबरा परियोजना के आला अधिकारियों के साथ मीटिंग कर, बिजली विभाग के एमडी अमित गुप्ता ने दिक्कतों को दूर करने का दिशानिर्देश दिया।
इस बाबत हमसे बात करते हुए एमडी अमित गुप्ता ने कहा कि यह परियोजना सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के निर्देशानुसार है। और इसके तहत 660 मेगावाट की एक विद्युत् इकाई 2021 तक चालू हो जाएगी, और तत्पश्चात दूसरी इकाई भी 2022 तक चालू हो जाएगी जिससे प्रदेश में बिजली उत्पादन बढ़ेगा, और सरकार द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति के वादे को भी पूरा किया जा सकेगा।