गणेश चतुर्थी पर बड़ा गणेश पर भक्तों ने लगायी अर्जी 

गणेश चतुर्थी पर बड़ा गणेश पर भक्तों ने लगायी अर्जी 

वाराणसी। महादेव की नगरी काशी में संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जयकारे की धूम रही। शहर के प्रमुख गणेश मंदिरों में सुबह से ही दर्शन करने वालों की लाइन लगी रही। आज के दिन भगवान गणेश के दर्शन करने से सारी मनोकामना पूरी हो जाती है और सारी बाधा दूर हो जाती है।  

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कृष्णपक्ष की चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी को ‘संकष्टी गणेश चतुर्थी’ का विधान है। आज के दिन महिलायें पुत्र की कामना के लिए उपवास रखती है और गणेश जी पूजा अर्चना करती है। 
आज के दिन गणेश जी की गजमुख आकर का ध्यान करके पूजा का विशेष फल प्राप्त होता है। इस व्रत के दौरान चन्द्रोदय के बाद चन्द्र विम्ब में भगवान गणोश के निमित्त अघ्र्य अर्पितकर व्रती महिलायें व्रत का पारण करती हैं। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles