आखिर कब मिलेगी निर्भया के दोषियों को फांसी 

आखिर कब मिलेगी निर्भया के दोषियों को फांसी 

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की सजा पर अगले आदेश तक रोक लगा दी। एक फरवरी को दोषियों को फांसी होनी थी, जो अब कानूनी दांव पेंच में फसकर रह गयी है। दूसरी बार डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया के दोषियों की सजा टल गयी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया के दोषियों की तय फांसी जो कि 1 फरवरी को होनी थी, को टालने के लिए अपील की गयी थी। 

पटियाला हाउस कोर्ट के अगले आदेश तक निर्भया के दोषियों को फांसी नहीं दी सकती। इस फैसले के बाद निर्भया की मां ने कहा कि मुजरिम जो चाहते थे आखिरकार वही हुआ। निर्भया की मां ने बताया कि दोषियों के वकील ने दोषियों को अनंतकाल तक फांसी न होने की चुनौती दी थी और उन्होंने इसे साबित कर दिया। 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि निर्भया के दोषियों के पास अभी भी सजा से बचने के लिए कानूनी विकल्प मौजूद है। दोषियों में विनय, मुकेश और अक्षय की क्यूरेटिव पिटीशन याचिका कोर्ट ने पहले ही ख़ारिज कर दी है जबकि दोषी पवन की क्यूरेटिव पिटीशन फाइल होनी बाकी है। 

अब दुविधा ये है कि जब तक सभी दोषियों की क्यूरेटिव पिटीशन और दया याचिका ख़ारिज होने के साथ सभी क़ानूनी विकल्प समाप्त नहीं हो जाते तब तक दोषियों को फांसी की सजा नहीं हो सकती। XLNZBV5NBog

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles