VPFP स्पोर्टिंग क्लब की और से 5 किमी दौड़ प्रतियोगिता, मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कृत 

VPFP स्पोर्टिंग क्लब की और से 5 किमी दौड़ प्रतियोगिता, मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कृत 

चंदौली। चंदौली पड़ाव क्षेत्र के व्यासपुर गांव में 5 किलोमीटर लड़कों और 2 किलोमीटर लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 86 लड़कों और 82 लड़कियों ने भाग लिया। 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यूज़ बकेट के प्रधान संपादक मिथिलेश पटेल जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि नियामताबाद सेक्टर नंबर 3 से जिला पंचायत सदस्य कैलाश प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर की। 

एक नंबर से लेकर दस नंबर तक आने वाले खिलाड़ियों को उक्त संस्था की तरफ से पुरस्कार दिया गया। जिसमें प्रथम आने वाले खिलाड़ी को रेंजर साइकिल, द्वितीय आने वाले को फर्राटा फैन और तृतीय आने वाले को टेबल फैन के साथ नगद पुरस्कार भी दिया गया। 

वहीं इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मिथिलेश पटेल ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से क्षेत्र में नौजवानों के लिए उत्साहित होने का मौका मिलता है। इस तरह के खेल से मानसिक मजबूती के साथ-साथ शरीर भी मजबूत होता है। 

इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष रामबदन पाल, उपाध्यक्ष डॉ रामसूरत पाल, महामंत्री चंद्रशेखर पटेल, संरक्षक एडवोकेट रवि शेखर पटेल, कोषाध्यक्ष ग्राम प्रधान प्रेम कुमार, नवनियुक्त मुगलसराय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विक्रमबली पाल, चंद्रबली पटेल, दिलीप पटेल, जिन्नू लाल, सुजीत कुमार, धनेश्वर लाल, अप्पू पटेल, रमेश भारती, रामभरोस पटेल, जुम्मन बजरंगी पाल, लालव्रत पटेल, रामजतन पटेल, राज पटेल, प्रदीप कुमार पटेल, अशोक भारती इत्यादि शामिल रहे। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava