भारत में कोरोना वायरस ने दी दस्तक
चीन से पहले प्राणघातक कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। भारत में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस केरल के त्रिशूल जिले में मिला है। चीन से भारत लौटे मेडिकल के छात्र को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
फिलहाल उसे सरकारी अस्पताल में बने विशेष वार्ड में रखा गया है और अग्रिम जांच की जा रही है। वहीं चीन के हुबेई प्रांत से भारतीयों को वापस लाने का काम शुक्रवार से ही शुरू कर दिया गया है। भारतीयों को चीन से निकालने संबंधी प्रस्ताव को भी जल्द से जल्द मंजूरी मिलने के आसार नजर आ रहे हैं।
चीन के हुबेई प्रांत में 600 से ज्यादा भारतीयों के होने की खबर है और विदेश मंत्रालय इन सभी भारतीयों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है। विदेश मंत्रालय के अनुसार जो भारत आना चाहते हैं उन्हें वापस लाने की तैयारी है। चीन के वुहान शहर में ज्यादातर भारतीय छात्र हैं जो वहां फंसे हुए हैं।
केरल के स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने बताया कि वुहान में पढ़ने वाले मेडिकल के छात्र के खून के सैंपल को पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें नतीजा पॉजिटिव आया है।
उन्होंने बताया कि यह छात्र वुहान में मेडिकल का छात्र है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है, हालांकि अभी एक और जांच रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद ही उसके कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि की जाएगी। चीन से भारत लौटे तीन अन्य छात्रों को भी त्रिशूल के अस्पताल में विशेष वार्ड में रखा गया है।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि हुबेई प्रांत में रहने वाले 600 भारतीयों से संपर्क साधा गया है जिसमें वापस आने वाले इच्छुक लोगों को वापस लाया जाएगा। वुहान और इसके आसपास रहने वाले इलाकों में भारतीयों को लेकर पहला विमान शुक्रवार देर शाम भारत आ गया और अगर जरूरत पड़ी तो भारत से दूसरे विमान का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
कैबिनेट सचिव ने हालात की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है इसके बाद से सरकार सतर्कता के सभी इंतजाम में लग गई है। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति ने स्वदेश आने वाले भारतीयों की जांच पड़ताल और उन्हें अलग से रखने की व्यवस्था की समीक्षा की।
फिलहाल यह कोरोना वायरस ने दुनिया के कई महाद्वीपों में पहुंचने के साथ ही भारत में भी दस्तक दे दी है और भारत में इसके पहले पीड़ित की पुष्टि हो चुकी है। एक जानकारी के अनुसार चीन में 7000 से ज्यादा लोग इस संक्रमण से प्रभावित है और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।