दलित की पीट-पीट कर हत्या, भीम आर्मी ने संभाला मोर्चा

दलित की पीट-पीट कर हत्या, भीम आर्मी ने संभाला मोर्चा

अमेठी। अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में एक दलित की पीटकर हत्या कर दी गयी। इस मामले में सरगर्मी तब तेज हो गयी जब भीम आर्मी ने मोर्चा संभाला।

भीम आर्मी के लोगों ने कहा कि जब तक मृतक के पुत्र को 50 लाख रूपये मुआवजा, 2 बीघा जमीन और नौकरी नहीं देती है तब तक शव को नहीं उठाया जायेगा। 

दरअसल मामूली विवाद के चलते अशोक कुमार पासवान की रविवार को पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। जबकि दूसरे पक्ष से भी तीन व्यक्ति घायल हुए है।

हत्या के बाद अभी भी शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। इस मामले में अशोक पासवान के घर पर भीम आर्मी सहित कई दलित संगठनों का जमावड़ा लगा हुआ है। 

दोषियों की गिरफ्तारी और मुआवजे को लेकर लोगों ने सरकार से मांग की है। भीम आर्मी के लोगों ने परिवार की सुरक्षा के लिए 3 शस्त्र लाइसेंस की मांग की। फ़िलहाल अधिकारियों द्वारा शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को समझाया जा रहा है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava