प्राथमिक विद्यालय मामले में जिला प्रशासन ने दर्ज कराया FIR, हेड मास्टर निलंबित 

प्राथमिक विद्यालय मामले में जिला प्रशासन ने दर्ज कराया FIR, हेड मास्टर निलंबित 

मिर्जापुर। मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर अतरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को बच्ची की मौत के बाद जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवायी करते हुए तत्काल नामजद 6 रसोईयों के खिलाफ FIR कराया जिसपर रसोईयों को हिरासत में ले लिया गया है। 

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी मिर्जापुर सुशील पटेल और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बच्ची के परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। सुशील सिंह ने बताया कि स्कूल कि फ़िलहाल हेड मास्टर को निलंबित कर दिया गया है और लापरवाही बरतने वाले रसोईयों को हिरासत में ले लिया गया है। 

दरअसल बीते मंगलवार को मिर्जापुर के अतरी गांव के प्राथमिक विद्यालय में सब्जी के भगोने में गिरकर 3 वर्ष की बच्ची की मौत हो गयी थी जिस पर ये कार्यवायी की गयी।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava