नकल विहीन परीक्षा कराना बड़ी चुनौती 

नकल विहीन परीक्षा कराना बड़ी चुनौती 

वाराणसी। 18 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की शुरुवात हो चुकी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के लिए परीक्षा को नकल विहीन कराना एक बड़ी चुनौती बन गयी है। 

इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने परीक्षाओं पर लाइव वीडियो के जरिये मॉनिटरिंग कराने का फैसला लिया है ताकि नकल माफियाओं पर नकेल कसी जा सके। सभी स्कूलों में चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं। 

छात्रों की त्रिस्तरीय जांच के बाद ही क्लास रूम में जाने दिया जा रहा है। बोर्ड परीक्षाओं पर सजीव प्रसारण के जरिये निगरानी रखी जा रही है और इन परीक्षाओं को बड़े एलसीडी स्क्रीन पर देखा जा रहा है। 

परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए हर क्लास में 2 cctv और वाइस रिकार्डिंग की व्यवस्था की गई है। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में कुल 50 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी भाग ले रहे है जिनमें लगभग 33 लाख हाईस्कूल और लगभग 27 लाख इंटरमीडियेट के परीक्षार्थी शामिल है।   

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles