काशी में बाबा विश्वनाथ की रंगभरी एकादशी की तैयारियां शुरू

काशी में बाबा विश्वनाथ की रंगभरी एकादशी की तैयारियां शुरू

वाराणसी। धर्म और आस्था की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी की तैयारियां जोरों पर है। काशी में रंगभरी एकादशी पर भक्त सिर्फ रंग ही नहीं बल्कि बाबा काशी विश्वनाथ के रंग में रंग जाते है। 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के बाद माता पार्वती भगवान शिव से शादी के बाद अपने घर आती है और रंगभरी एकादशी के दिन भगवान शिव माता पार्वती को विदा कराने काशी आते है और अपने पूरे परिवार के साथ दर्शन देने निकलते है। 

रंगभरी एकादशी के दिन से ही होली की शुरुवात भी हो जाती है। बाबा काशी विश्वनाथ को अबीर व गुलाल लगाने के बाद पूरे जोशो खरोश के साथ बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती को पालकी में बिठाकर पूरे विश्वनाथ परिसर का भर्मण करते है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles