चंदौली में मजदूरों से भरी नांव पलटी, 40 से ज्यादा थे सवार
चंदौली। चंदौली के महुंजी गांव के पास मजदूरों से भरी नांव पलट गयी। नांव पलटने से सभी मजदुर डूबने लगे। अफरा तफरी के इस मौहाल में 35 पुरुष मजदूरों को बचा लिया गया मगर नांव में सवार 5 महिला डूब गयीं।
मौके पे पहुंचे एनडीआरएफ की टीम और गोताखोर तलाश में जुट गए। डूबने वालों में तीन लड़कियां और दो महिलायें शामिल थी जिनमे एक महिला और दो बच्चियां एक ही परिवार की थी।
जानकारी के मुताबिक धीनापुर क्षेत्र के महुंजी गांव और आस पास क्षेत्र के लोग मजदूरी के लिए नांव से गंगा पार जाते थे और दिन में काम करके शाम को नांव से वापस लौट आते थे।
काम से नांव से वापस लौट रहे 40 मजदूरों की अचानक से पलट गयी और लोग अपनी जान बचाने के लिए कूद पड़े और किनारे की और तैर कर वापस आने लगे। कूदने के कारण नांव में सवार दो महिला और तीन बच्चियां डूबने लगी।
नांव डूबने पर जब नांव सवार वापस घाट पर आये और आपबीती बताई तो आस पास के लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया मगर देर रात तक उनका पता नहीं चला।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और एक किशोरी का शव बरामद किया बाकियों की तलाश जारी।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।