माता गौरा का गौना कराने पहुंचे भगवान शिव, रजत पालकी पर सवार होकर निकली यात्रा
वाराणसी। काशी में रंगभरी एकादशी बड़े ही धूम धाम से मनायी जाती है। आज के दिन भगवान शिव अपने गणों के साथ माता पार्वती का गौना कराने आते है और शिवगण इस खुशी के अवसर पर नाचते गाते हुए मस्ती में सराबोर होते है।
आज के दिन श्रृंगार करते हुए विशेष ढंग से माता पार्वती और बाबा विश्वनाथ की पालकी यात्रा निकली जाती है।
रजत पालकी पर सवार होकर भगवान शिव और माता पार्वती की यात्रा निकाली गयी। भूत-प्रेत और भगवान शिव का वेश धारण कर भक्त भक्ति में लीन होकर यात्रा में सम्मिलित हुए। आज के ही दिन से होली की शुरुआत होती है।
आज के दिन आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है और माता अन्नपूर्णा स्वर्ण और रजत प्रतिमा के दर्शन किये जाते है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।