वाराणसी में हरित कौशल विकास कार्यक्रम का समापन 

वाराणसी में हरित कौशल विकास कार्यक्रम का समापन 

वाराणसी। वाराणसी के पड़ाव स्थित एम्बिशन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रांगण में केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के हरित कौशल विकास कार्यक्रम (GSDP) के तहत ‘द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट (TERI) और एनवायरमेंटल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (ENVIS) के तहत 6 सप्ताह के प्रशिक्षण का समापन हुआ। 

युवाओं ने सौर ऊर्जा और प्रद्यौगिक प्रणाली के तकनिकी ज्ञान को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था। इस प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर तो प्राप्त होंगे ही बल्कि गांवों में सौर ऊर्जा उत्पादन की दिशा में कारगर कदम है। 

द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट (TERI) सहयोग से चल रहे प्रशिक्षण के समापन के बाद साक्षात्कार के माध्यम से कुल 33 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया। 

संस्था के चैयरमैन सुभाष मिश्रा ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा प्रणाली का ज्ञान अर्जित कर सोलर एनर्जी में सर्विस प्रदान कर स्वरोजगार के अवसर प्राप्त किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि सोलर के क्षेत्र में दक्ष एवं कुशल तक्नीशियन के लिए बहुत अवसर है। 

इस मौके पर ‘द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट (TERI) के प्रो0 श्री भट्टाचार्य ने कहा कि ये ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है और सभी प्रशिक्षार्थियों से इस प्रशिक्षण के ज्ञान को फ़ैलाने की विनती की। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles