वाराणसी में लगी कोरोना वायरस की पाठशाला 

वाराणसी में लगी कोरोना वायरस की पाठशाला 

वाराणसी। कोरोना वायरस के खतरे से दुनिया भर के देश डरे हुए है और यह वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है और देश के कई इलाकों में इसके मरीज मिलते जा रहे है।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वाराणसी में स्पेशल क्लासेस चलाये जा रहे है। 

भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बच्चों को इसके प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

वाराणसी के नई सड़क स्थित सेंट के.सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में कोरोना वायरस के खतरे को लेकर बच्चों को जागरूक करने का काम किया गया। 

बच्चों ने इस कक्षा में मास्क पहनकर कोरोना वायरस से बचाव के नये नुस्खे सीखे। कक्षा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए अध्यापिका जयश्री गुप्ता ने बच्चों को बताया कि अगर कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों के सम्पर्क में आने से बचे और किसी से हाथ मिलाने के बजाय हाथ जोड़कर नमस्कार करें।

ऐसा करने से आप लोगों के संपर्क में आने से बचेंगे और कोरोना वायरस के खतरे से बचाव होगा। 

शिक्षिका ने कोरोना से बचाव के लिए बताया कि यदि घर या आस पास के किसी सदस्य को सर्दी, खांसी या जुकाम की समस्या हो रही हो तो उसे तुरंत चिकित्सक के पास जाने की अपील करें। यदि आप अपने आप को और अपने लोगों को सुरक्षित रखना चाहते है तो लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करें। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles