वाराणसी पहुंचे आशुतोष टंडन, कोरोना वायरस पर की चर्चा
वाराणसी। एक दिवसीय दौरे पे वाराणसी पहुंचे योगी सरकार में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कोरोना वायरस को लेकर चिंता जतायी है और लोगो से इस महामारी से बचाव के लिए पर्याप्त सुरक्षा बरतने की हिदायत दी है।
आशुतोष टंडन ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है और लोगों से अपील कर रही है कि इस महामारी से बचने के लिए खुद को सुरक्षित रखें और दूसरों को भी जागरूक करें।
आशुतोष टंडन ने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना वायरस को तीसरे चरण में प्रवेश करने से रोकने के लिए लोगों से अपील की है कि घरों से कम से कम निकलें और लोगों से जितना हो सके दूर रहें।
योगी सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर नगर विकास मंत्री ने कहा कि इन तीन सालों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। योगी सरकार में वन रैंक वन पेंशन लागू करने के साथ साथ नये मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी हो रहा है। योगी सरकार का मुख्य उद्देश्य सभी कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।