कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेल सेवा बंद
वाराणसी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खतरे के कारण भारतीय रेल सेवा को 21 मार्च देर रात से लेकर 22 मार्च की रात 12 बजे तक बंद करने का फैसला किया है।
भारत सरकार का यह एक ऐतिहासिक फैसला माना जा रहा है। इससे पहले कभी भी किसी सरकार ने किसी आपदा के दौरान इतना बड़ा फैसला नहीं लिया।
कोरोना वायरस के खतरे को लेकर जहां सभी प्रकार के पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर 24 घंटे की रोक लगायी गयी है वहीं देश के प्रधानमंत्री ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है ताकि कोरोना वायरस के खतरे से बचा जा सके।
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग का काम शुरू किया गया था। रेलवे के डीएमओ ने ये आश्वाशन दिया था कि सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग करायी जाएगी और अगर ऐसा नहीं हो रहा है तो हम उसको गंभीरता से लेते हुए चेक कराया जायेगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।