जनता कर्फ्यू का असर, सड़कों पर छाया सन्नाटा
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर लोगों की आवाजाही की मनाही पर जनता का सहयोग देखने को मिल रहा है।
22 मार्च को सुबह 7 बजे से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। 21 मार्च की रात से 22 मार्च तक सभी रेल सुविधाओं को रोक दिया गया है।
ऐसे में सूबे के मुखिया ने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री के आवाहन पर जनता का समर्थन देखने को मिल रहा है उससे हम इस महामारी पर अवश्य ही विजय पा सकते है।
सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण और देश मे कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकना होगा और जनता कर्फ्यू जैसी स्थिति के लिए तैयार होना होगा तभी हम इस महामारी की चपेट में आने से बच सकते है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।