वाराणसी में मिला कोरोना वायरस से पहला पीड़ित
वाराणसी। देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की वजह से सरकार ने अब कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए है। देश के कई इलाकों में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।
ऐसे में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कोरोना वायरस से पीड़ित का एक मामला प्रकाश में आया है। वाराणसी के पिंडरा स्थित फूलपुर के निवासी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जिसका टेस्ट बीएचयू में करने के बाद उसे पांडेयपुर स्थित पं दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
जब से बात की गई तो मरीज ने बताया कि वो काम करने के लिए दुबई गया था और उसे कुछ भी नही हुआ है जबकि इस बात पुष्टि खुद वाराणसी के जिलाधिकारी ने की है कि इस व्यक्ति कोरोना वायरस की पुष्टि हुयी है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।