ये है पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का आधिकारिक प्रोटोकाल, जानिए पूरा कार्यक्रम
वाराणसी: 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ़्रांसिसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो के साथ अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है। अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी को कई परियोजना का लोकार्पण भी करना है, इसके साथ ही वह फ़्रांसिसी राष्ट्रपति के साथ नौकाविहार का भी आनंद लेंगे।
प्रधानमंत्री के इस दौरे का आधिकारिक प्रोटोकॉल भी जारी हो चूका है, और प्रशासनिक अधिकारियो को यह प्रोटोकाल प्राप्त भी हो चूका है। आइये आपको बताते है प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम।
ये है पूरा कार्यक्रम
8:45– सुबह 8 बजके 45 मिनट पर पीएम अपने 7 रेस कोर्स स्थित बंगले से प्रस्थान करेंगे
9:00– दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे
9:05– दिल्ली हवाई अड्डे से वाराणसी के लिए रवाना
10:25– 10 बजके 25 मिनट पर वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुचंगे
10:30 से 10:40– तक एयरपोर्ट लाउंज में विश्राम करेंगे
10:40 से 10:45– तक पीएम मोदी फ़्रांसिसी राष्ट्रपति के आगमन पर उनका स्वागत करेंगे
10:50- पे बाबतपुर हवाई अड्डे से MI-8/17 हेलीकाप्टर के द्वारा दादर कला मिर्ज़ापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
11:15– दादर कला मिर्ज़ापुर हेलिपैड पे पहुंचेंगे
11:20– कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान
11:25– कार्यक्रम स्थल पर आगमन
11:25 से 11:45– तक सौर ऊर्जा पावर प्लांट का उद्घाटन समारोह में रहेंगे
11:50– दादर कला कार्यक्रम स्थल से हेलिपैड के लिए प्रस्थान
11:55– दादर कला हेलिपैड पर पहुंचेंगे
12:00– दादर कला हेलिपैड से MI-8/17 हेलीकाप्टर के द्वारा बड़ा लालपुर के लिए प्रस्थान
12:25– बड़ा लालपुर हेलिपैड पर आगमन
12:30– बड़ा लालपुर हेलिपैड से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना
12:35– दीन दयाल हस्तकला संकुल में आगमन
12:35 से 12:55– तक दीन दयाल हस्तकला संकुल में फ़्रांसिसी प्रधानमंत्री के साथ कारीगरों के कौशल को देखेंगे
13:00– दीन दयाल हस्तकला संकुल से प्रस्थान
13:05– बड़ा लालपुर हेलिपैड पर पहुंचेंगे
13:10– बड़ा लालपुर हेलिपैड से MI-8/17 हेलीकाप्टर के द्वारा डीएलडब्लू के लिए प्रस्थान
13:30– डीएलडब्लू हेलिपैड पर आगमन
13:35– डीएलडब्लू आगमन के पश्चात सड़क मार्ग द्वारा अस्सी घाट के लिए रवाना
13:50– अस्सी घाट पर आगमन
13:50 से 14:10– तक लगभग 20 मिनट पीएम मोदी फ़्रांसिसी राष्ट्रपति के साथ घाट किनारे नौकाविहार करेंगे
14:15– सड़क मार्ग द्वारा दसाश्वमेध घाट के लिए प्रस्थान
14:30– ताज नदेसर पैलेस होटल पहुंचेंगे
14:30 से 1530 तक फ़्रांसिसी राष्ट्रपति के आगमन के सम्मान में लंच कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
15:35– ताज नदेसर पैलेस से सड़क मार्ग द्वारा डीएलडब्लू के लिए प्रस्थान
16:00– डीएलडब्लू मैदान में आगमन
16:00 से 17:00– तक डीएलडब्लू सांस्कृतिक समारोह में शिरकत करेंगे
17:05- डीएलडब्लू मैदान से हेलिपैड के लिए रवाना
17:15– डीएलडब्लू हेलिपैड से MI-8/17 हेलीकाप्टर के द्वारा बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान
17:40– बाबतपुर हवाई अड्डे पर आगमन
17:45 से 18:00– तक वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे के लाउन्ज में विश्राम
18:05– वाराणसी वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना
19:25– दिल्ली एयरपोर्ट पर आगमन
19:30– दिल्ली एयरपोर्ट से 7 रेस कोर्स स्थित प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रस्थान
19:45– प्रधानमंत्री आवास पर आगमन
सुबह 10 बजके 25 मिनट पर विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट आने के बाद प्रधानमंत्री पहले मिर्ज़ापुर जायेंगे जहा वह दादर कला गांव में 75 मेगावाट सौर ऊर्जा पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे। उसके पश्चात वह फ़्रांसिसी राष्ट्रपति के साथ दीन दयाल हस्तकला संकुल में कारीगरों के कौशल का निरिक्षण करेंगे, इसके बाद वह हेलीकाप्टर के द्वारा वापस वाराणसी आएंगे, और अस्सी घाट के लिए प्रस्थान करेंगे जहा फ़्रांसिसी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री मोदी के संग नौकाविहार का आनंद लेंगे, साथ ही वह डीएलडब्लू प्रांगड़ में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।