रेलवे ने बढ़ाया स्वच्छता की ओर एक और कदम, मंडुआडीह स्टेशन पर हुआ पैड डिस्पेन्सर मशीन का उद्घाटन
वाराणसी: महिला दिवस पर पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल की ओर एक अनोखी पहल शुरू की गयी है। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष अनुपमा झा ने सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर मशीन एवं डिस्ट्रॉयर मशीन का लोकार्पण किया।
साथ ही महिला यात्रियों की सुविधा के लिए इस रेलवे स्टेशन के पे एन्ड यूज कॉरिडोर के महिला शौचालय में स्थापित किया गया है। मंडल महिला कल्याण संगठन के सौजन्य से संस्थापित इस मशीन का प्रथम उपयोग मण्डुआडीह रेलवे स्टेशन पर लाइन क्लियर पोर्टर के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी अंशु डुंग से कराया गया।
इस मशीन के बारे में लोगो को जानकारी देते हुए मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा झा ने मण्डुआडीह रेलवे स्टेशन पर महिलाओं को मशीन के उपयोग का तरीका बताते हुए कहा की डिस्पेंसर मशीन में रू 5 का सिक्का डालने पर एक सेनेटरी नैपकिन बाहर निकलेगा और इस्तेमाल हुई नैपकिन को डिस्ट्रॉयर मशीन में डालकर ग्रीन बटन दबाने पर वह पूरी तरह से नष्ट हो जायेगा।
उन्होंने बताया मण्डुआडीह, पूर्वोत्तर रेलवे का पहला स्टेशन है जहां यह मशीन लगाई गयी है। साथ ही वाराणसी के आस पास किसी भी स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थे जिसमे मंडल महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक की पत्नी रितिका सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक की पत्नी शुभा श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एंड वैगन की पत्नी पूर्णिमा सिंह तथा स्टेशन अधीक्षक सी पी सिंह समेत स्टेशन के कर्मचारी व दैनिक यात्रीगण मौजूद थे।