डोम राजा परिवार को दी गयी आर्थिक सहायता
वाराणसी। लॉक डाउन का असर अब वाराणसी के महाश्मशान घाट पर भी देखने को मिल रहा है। इस घाट पर जहां प्रतिदिन लगभग 150 से 200 लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता था वहां लॉक डाउन के दौरान अब केवल 20 से 25 लोगों का ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
ऐसे में घाटों पर अंतिम संस्कार करवाने वाले लोगों की दैनिक आय लगभग समाप्त हो गयी है, जिससे उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण करने में समस्या आ रही है।
महाश्मशान घाट के डोम राजा परिवार को लॉक डाउन की स्थिति में आर्थिक समस्या से उबारने के लिए समाजसेवी अमीरचंद पटेल ने डोम राजा परिवार की राजमाता जमुना देवी को चेक दिया जिससे उनकी आर्थिक मदत हो सके।
अमीरचंद पटेल ने कहा कि वाराणसी के डोम राजा परिवार ने राजा हरिश्चंद्र को आश्रय दिया था। इनके परिवार में लगभग 300 से 400 लोग है जिन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लगे देश व्यापी लॉक डाउन के कारण आर्थिक समस्या हो रही है। यही कारण है कि जो परिवार सबकी अंतिम संस्कार को कराने में सहायक है उन्हें आज मेरी तरफ से सहायता राशि का चेक दिया गया।
अमीरचंद पटेल ने कहा कि सभी को इस परिवार की मदत को आगे आना चाहिए और आर्थिक मदत में सहायक बनना चाहिए ताकि ये अनवरत अपने कार्य को करते रहे और लोगों के मोक्ष दिलाने में सहायक बनें रहें।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।