देखिये कोरोना के मरीजों पर हुयी पुष्प की वर्षा
वाराणसी। कोरोना वायरस से जंग लड़ते हुए आज वाराणसी में 11 मरीजों को ठीक होने की दशा में अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। कोविड-19 से पीड़ित वाराणसी सहित जौनपुर और गाजीपुर से 11 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें आज फूल देकर घर भेज दिया गया।
इस संबंध में आज वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पूरे वाराणसी मंडल से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दीन दयाल अस्पताल में रखा गया था जिसमें से 11 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गयी है।
दीपक अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से जंग में मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया और सही इलाज के कारण ऐसा सम्भव हुआ है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना का लक्ष्ण यदि महसूस होता है तो वो अपना तुरंत चेकउप कराये और अपना फौरन इलाज करवायें।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।