नहीं मिला सफाई कर्मियों को किट तो समाजसेवियों ने बांटे किट
वाराणसी। समाजसेवियों का ध्यान अब सफाई कर्मियों पर है और सफाई कर्मियों को मूलभूत व जरूरतमंद समान वितरित किया। वाराणसी में सफाई कर्मियों को करोना महामारी में सुरक्षा से बचाव के लिए सुरक्षा किट बांटे गए।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। वहीं पूरे देश में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम में लगे करोना वारियर्स को भी कोरोना से बचने की जरूरत है।
कोरोना के बचाव के लिए यह सुरक्षा किट जहां डॉक्टर व कोरोना से जंग में जुड़े हुए अन्य लोगों को सुरक्षा मुहैया करा रही हैं, वहीं दूसरी ओर वाराणसी नगर निगम सफाई कर्मचारियों के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं उपलब्ध है।
वाराणसी में समाजसेवी गौरव सिंह पिंचू ने नगर निगम के कर्मचारियों को मास्क व अन्य सुरक्षा किट को नगर निगम के सफाई कर्मचारियों में बांटा।
गौरव सिंह ने कहा कि एक ओर जहां डॉक्टर व पुलिसकर्मियों को बचाव के लिए सुरक्षा की आवश्यकता है वहीं दूसरी ओर नगर निगम सफाई कर्मियों को भी इसकी बेहद जरूरत है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।