बाइक एम्बुलेंस कर रही गरीबों की सेवा
वाराणसी। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दौरान सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। ऐसे में वाराणसी के एक योद्धा जो कोरोना वायरस के संक्रमण के इस घड़ी में लोगों की सेवा कर रहा है। इस योद्धा का नाम अमन कबीर है जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता है।
वाराणसी के अमन कबीर अपने बाइक से लोगों को दवा उपलब्ध करा रहा है। बाकायदा अमन कबीर ने एक नम्बर हेल्प लाइन के तौर पर दिया है जिसपर कोई भी फोन करके दवा प्राप्त कर सकता है।
अमन कबीर ने बताया कि उन्होंने एक बाइक एम्बुलेंस तैयार किया है। इस बाइक एम्बुलेंस की खास बात ये है कि ये मेडिकल किट और दवाओं के साथ बीमारियों से जूझ रहे लोगों तक जाती है और उनकी सेवा करती है।
अमन को किसी प्रकार की सरकारी सुविधा तो नही मिलती मगर लोगों के सहयोग से अमन सड़कों पर जिंदगी बिता रहें लोगों की सेवा में लगे हुए है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।