कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान, सेना के हेलीकॉप्टर ने की पुष्प वर्षा 

कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान, सेना के हेलीकॉप्टर ने की पुष्प वर्षा 

वाराणसी। देश भर में कोविड-19 से जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का फिर से हुआ सम्मान। प्रधानमंत्री के आवाह्न पर पहले भी लोगो के द्वारा घरों की छतों, बालकनियों से ताली बजाकर, घण्टी और थालियां बजाकर कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने का काम किया जा चुका है।

वाराणासी में आज कोविड अस्पतालों पर सेना के दो हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा की गयी। कोविड-19 की जंग लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं के सम्मान में ये फूलों की बारिश की गई है।

सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सेना के 2 हेलीकॉप्टर के द्वारा वाराणासी के BHU, DDU, सर सुंदरलाल अस्पताल और ESI अस्पतालों पर फूलों की वर्षा की गयी।

वाराणसी के जिला प्रशासन ने इसके लिए 400 किलों फूलों की व्यवस्था की गयी थी।

इस सम्मान से कोरोना मरीजों की व्यवस्था में लगे लोग काफी खुश दिखे। अस्पताल के लोगो का कहना है कि जिस प्रकार से सरकार ने हमारी हासिल अफजाई की है उससे हमारा हौसला बढ़ा है और इसी तरह से हम कोविड-19 के मरीजों की सेवा करते रहेंगे।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles