स्वर्णकार संघ ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
वाराणसी। पूरा विश्व इस वक्त कोरोना के संकट काल से ग्रसित है और इस महामारी के कारण लगे लॉक डाउन की स्थिति में कोरोना योद्धाओं की अहम भूमिका रही है।
इन कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम करना चाहिए। सरकार के साथ सतग देश भर की संस्थाओं के द्वारा इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है।
इसीक्रम में पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वर्णकार संघ के द्वारा शहर के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया। स्वर्णकार संघ के लोगों ने अस्पताल के डॉक्टरों को सम्मानित करते हुए आरती उतारी।
संघ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पूरे विश्व के डॉक्टरों का धन्यवाद दिया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संघ के चार पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाग लिया।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।