जाना है घर तो करें आवेदन, 3 दिन का मिला समय
वाराणसी। वाराणसी में फंसे बाहर के विद्यार्थियों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, श्रमिकों और अन्य सभी लोग के लिए जिला प्रशासन ने ई-पास जारी करने की व्यवस्था की है।
ई- पोर्टल के माध्यम से सभी को ई- पास जारी करने की व्यवस्था की गयी है। इस पोर्टल से वाराणसी से बाहर जाने के लिए आवेदन करना आवश्यक है।
6 मई से किसी को भी मन्यूवल पास नही जारी किया जाएगा। यह व्यवस्था उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में जाने के लिए भी लागू होगी। आवेदन कर्ताओं को अपना नाम, पता, मोबाईल, नम्बर, आधार कार्ड का विवरण फीड करना होगा।
ई- पोर्टल का एड्रेस ….
http://epassvns.com/users/reqpass
आवेदन कर्ताओं के पास एलन वाहन होना आवश्यक होगा। एक वाहन में एक से ज्यादा लोग भी जा सकते है।
एक पास के जरिये अधिकतम 30 लोग ही एक वाहन में अनुमन्य होंगे। यदि टेम्पो ट्रेवलर से जाते है तो क्षमता से आधे लोग ही वाहन से जा सकेंगे।
आवेदनकर्ता का पास जारी होने के बाद 3 दिनों तक यात्रा के लिए मान्य होगा। यूपी में यह पास 1 दिन के लिए यात्रा के लिए मान्य होगा। लेकिन वाराणसी जनपद से पास जारी होने के 24 घंटे के भीतर चले जाना होगा।
वाराणसी से यह पास वन टाइम और एक ही स्थान पर जाने के लिए जारी होगा। इसमें रिटर्न यात्रा नही की जा सकेगी।
यह पास सिर्फ उन्हें ही जाए किया जाएगा जिनमे कोरोना के सिम्टम्स नही होंगे। जैसे सर्दी, खांसी, जुक़ाम, बुखार या सांस से सम्बंधित के लक्षण नही होने चाहिए।
पास के लिए यदि किसी ने गलत जानकारी भरी तो जांच के दौरान पकड़े जाने पर FIR दर्ज की जाएगी।
इस पास को प्राप्त करने के लिए सिर्फ तीन दिन यानी 6,7 और 8 मई तक का ही समय निर्धारित किया गया है। समय सीमा के बाद इस पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।