लॉक डाउन में बाबा विश्वनाथ के करें ऑनलाइन दर्शन

लॉक डाउन में बाबा विश्वनाथ के करें ऑनलाइन दर्शन

वाराणसी। वाराणसी में लॉक डाउन के कारण 20 मार्च से बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट को बंद कर दिया गया है। मन्दिर में भक्तों को जाने के की इजाजत नही है।

ऐसे में प्रशासन ने काशी विश्वनाथ मन्दिर बन्द होने के बाद भी भक्तों को ऑनलाइन दर्शन कराने का इंतेजाम किया है। अब श्रद्धालु अपने घरों पररहकर ही काशी विश्वनाथ के ऑनलाइन दर्शन कर सकते है।

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के कारण मन्दिर बन्द है और ऐसे में भक्तों को बाबा के दर्शन कराने की नई व्यवस्था की जा रही है।

अब भक्त मोबाईल एप्प के जरिए काशी विश्वनाथ के ऑनलाइन दर्शन कर पाएंगे। मन्दिर के पुजारियों को भी एक टेबलेट देने का प्रबंध किया जाएगा जिसके जरिये ऑनलाइन दर्शन हो सकेंगे।

खास बात तो ये है कि 3 दिन के बाद से ही काशी विश्वनाथ के ऑनलाइन दर्शन शुरू हो जाएंगे। दीपक अग्रवाल ने बताया कि यदि अब कुछ ठीक ठाक रहा तो ट्रेनिंग के बाद 3 दिन में व्यवस्था शुरू कर दी जायेगी।

फिलहाल इस एप्प के लिए भक्तों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा, इस एप्प के माध्यम से भक्त ऑनलाइन विशेष अनुष्ठान भी करवा सकते है।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles