पाकिस्तान में हुआ बड़ा हादसा, करांची इंटरनेशनल एयरलाइंस के पास रिहायशी क्षेत्र में गिरा विमान

पाकिस्तान में हुआ बड़ा हादसा, करांची इंटरनेशनल एयरलाइंस के पास रिहायशी क्षेत्र में गिरा विमान

लॉक डाउन के दौरान कोरोना महामारी से जूझ रहे पाकिस्तान में बड़ा हादसा हुआ। हादसे में घरेलू उड़ान के लिए चालू किये गए फ़्लाइट A-320 लैंडिंग के दौरान दुर्घटना ग्रस्त हो गया।

सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार विमान के इंजन में ब्लास्ट के साथ आग लगने के कारण विमान लैंडिंग के दौरान ही रिहायशी इलाके में मकानों पर गिर गया। इस विमान हादसे की चपेट आने वाले कई मकानों में आग लग गयी।

विमान के पायलट ने घटना के पहले हेड क्वाटर को अवगत कराया कि इंजन फेल हो गया है और लैंडिंग के लिए आवश्यक स्थान की बात की लेकिन अचानक से ब्लास्ट हो गया और विमान रिहायशी इलाके में गिर गया।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक मौके पर फायर ब्रिगेड़, सेना के जवानों के साथ अन्य दस्ते जूट हुए है। फिलहाल घटना में मरने वालों का आंकड़ा अभी जारी नही हुआ है मगर विमान में लगभग 98 लोगों के होने की बात कही जा रही है।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles