अब भक्तों को होंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन, मंदिर परिसर को खोलने की तैयारियां शुरू 

अब भक्तों को होंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन, मंदिर परिसर को खोलने की तैयारियां शुरू 

वाराणसी। गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद देश भर के सभी मंदिरों को 8 जून के बाद से खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। ऐसे में काशी में बाबा काशी विश्वनाथ परिसर को बाकायदा सेनेटाइज कराया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए रिंग सर्किल बनाये जा रहे है। 

सरकार के द्वारा दी गयी गाइड लाइन के अनुसार मंदिरों को खोले जाने की तयारी है और काशी विश्वनाथ परिसर में श्रद्धालुओं के बीच सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए 2 गज की दूरी पर जमीन पर सर्किल तैयार किये जा रहे है। 

मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर और सेनेटाइज होकर ही मंदिर में प्रवेश दिया जायेगा। अब भक्तों को काशी विश्वनाथ के झांकी दर्शन ही होंगे, गर्भ गृह में जाने की अनुमति किसी श्रद्धालु को नहीं होगी। 

काशी विश्वनाथ के पीआरओ आशीष सिंह ने बताया कि दर्शनार्थियों के लिए मंदिर परिसर में ऑटोमेटिक सेनेटाइजेशन मशीन लगायी जा रही है. थर्मल स्केनिंग के बाद ही किसी को मंदिर के अंदर प्रवेश दिया जायेगा। श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्था की गयी है। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles