दुबई के बाद लंदन के सफर पर निकला लंगड़ा आम
वाराणसी। बनारसी फेमस लंगड़ा आम भारत के साथ साथ अब विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुका है। बनारस के इस लंगड़े आम की डिमांड विदेशों से लगातार हो रही है।
दुबई के बाद अब ये फेमस लंगड़ा आम लंदन के बाजारों की रौनक बनने के लिए भारत से हजारों मिल की उड़ान भर चुका है। वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने लंदन के लिए लंगड़े आम की पहली खेप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस संबंध में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि पीएम के गोद लिए गांव जयापुर की ‘जया सीड्स प्रोड्यूसर कंपनी किसान संघ’ के द्वारा आज लंगड़ा आम की पहली खेप आज लंदन के लिए रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि इसके पहले 28 मई को 3 मीट्रिक टन लंगड़ा और दशहरी आम की एक खेप यहां से दुबई भेजी जा चुकी है, इसीक्रम में 1.2 मीट्रिक टन आम की पहली खेप को लंदन भेजा जा रहा है। इस खेप में लंगड़ा, रामखेड़ा और दशहरी शामिल है।
इस आम की खेप को वाराणसी से लखनऊ भेजा गया है जहां से इसकी पैकिंग कर इसे हवाई मार्ग से दिल्ली के रास्ते लंदन भेजा जायेगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।