काशी को कोरोना मुक्त बनाने में उतरा काशी का संत समाज और अधिवक्तागण 

काशी को कोरोना मुक्त बनाने में उतरा काशी का संत समाज और अधिवक्तागण 

वाराणसी। आज वाराणसी को कोरोना मुक्त बनाने के उद्देश्य से सेनेटाइजेशन के द्वितीय चरण की शुरुवात की गयी। इस अभियान के तहत वाराणसी के गोदौलिया चौराहे से लेकर मैदागिन तक के प्रमुख स्थानों पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। 

इस अभियान की शुरुवात गंगा महासभा के जितेंद्रानंद सरस्वती ने हरी झंडी दिखा कर की। इस अभियान का लक्ष्य काशीवासियों को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जागरूक करना है ताकि लोग इस संकट की घडी में सेनेटाइजेशन की महत्ता को समझे और सेनेटाइजेशन मशीन को खरीदकर अपने क्षेत्रों को सेनेटाइज करें। 

इस अभियान को हरी झंडी दिखने वाले स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि काशी देश का पहला क्षेत्र बन गया है जहां लोग खुद सेनेटाइजेशन का कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया की यदि कोरोना से जंग जितनी है तो व्यक्तिगत स्तर पर भी कोशिश करनी पड़ेगी। 

अभियान को प्रारम्भिक स्वरूप प्रदान करने वाले ‘दी सेंट्रल बार एसोसिएशन’ के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी ने कहा कि काशी को कोरोना मुक्त करने और इस महामारी पर काबू पाने के लिए सेनेटाइजेशन के अभियान की शुरुवात की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर के कथन को जमीनी हकीकत देने का एक प्रयास है जो निरंतर चलता रहेगा। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles