नई टेक्नोलॉजी बचाएगी कोरोना वायरस के खतरे से
कोरोना का संकट जिस प्रकार से गहराता जा रहा है उसको लेकर लोगों के बीच डर का मौहाल बना हुआ है। इस महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए नई नई तकनीकी का इस्तेमाल हो रहा है।
ऐसे में कोरोना के खिलाफ जंग में एक और नई टेक्नोलॉजी कोविकोट का दावा है कि वह 90 दिनों तक किसी भी वायरस और बैक्टीरिया से बचाव कर सकता है।
दरअसल कोविकोट एक प्रकार की ऐंटी वायरस नैनो टेक्नोलॉजी है जिसका प्रयोग स्प्रे रूप में किया जाता है।
यह स्प्रे NABL (एनएबीएल) से मान्यता प्राप्त है। इस स्प्रे के एक परत के इस्तेमाल से दफ्तर, लिफ्ट, गाड़ी, लैपटॉप और मोबाइल फोन जैसी चीजों का वायरस से बचाव किया जा सकता है।
यह एक सेल्फ डिसइनफेक्टेंट सॉल्यूशन है जिसे स्प्रे करके 2 मिनट तक छोड़ दिया जाता है उसके बाद जिस चीज पर भी स्प्रे किया गया हो उसे कपडे से साफ कर लिया जाता है।
बस इतना ही कर देने भर से उस चीज पर 0.001 माइक्रोन की एक लेयर बन जाती है जो 90 दिनों तक वायरस और बैक्टीरिया से बचाव करता है।
थ्री आर मैनेजमेंट कम्पनी के इनोवेटर मनीष पाठक के अनुसार ये एक ऐसा डिसइंफेक्टिंग प्रोडक्ट है जो रेडी तो यूज है और इसके इस्तेमाल के बाद यदि कोई संक्रमित व्यक्ति उस चीज या सर्फेस को छू ले तो भी वायरस या बैक्टीरिया का प्रभाव उन जगहों पर नहीं होता।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।