बच्चों संग सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से की मांग 

बच्चों संग सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से की मांग 

वाराणसी। देशभर मे कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन ने सभी प्रकार के रोजगारों को प्रभावित किया है। इस लॉक डाउन में कहीं लोगों को खाने पीने की दिक्कत हुयी तो कहीं लोगों पर रोजगार का संकट मंडराया।   

ऐसे में स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फ़ीस को लेकर अलग अलग जगहों पर अलग अलग तरीके से मांग की जा रही है। स्कूल फ़ीस को लेकर बच्चों के अभिभावक पर स्कूल प्रशासन द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है। 

जिसको लेकर अब बच्चें सड़कों पर आ गए है। ऐसा ही नजारा पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देखा गया जहां सपा कार्यकर्ता बच्चों के संग सड़कों पर नजर आये है। 

बच्चों के साथ अभिभावक और सपा कार्यकर्ता ‘नो इनकम, नो फीस’ के साथ अलग तरीके से सरकर से मांग करने वाली तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते दिखे। 

इस संबंध में पार्षद दल के नेता कमल पटेल ने कहा कि जब से कोरोना महामारी की शुरुवात हुयी तभी उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी विद्यालयों को फीस न लेने की बात कही थी मगर अब स्कूलों द्वारा फीस लेने के लिए बच्चों के अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है।

कमल पटेल ने कहा कि जो सम्पन्न है वो तो स्कूलों दे देंगे मगर जो असक्षम है वो फ़ीस का भुगतान कैसे करेंगे। हम सरकार से मांग करते है कि इन बच्चों पर ध्यान दे और फीस माफ की जाय। 
 
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles