ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी सहित अखिलेश को नसीहत
वाराणसी। कभी बीजेपी के साथ पूर्वांचल में अपना दमखम दिखाने वाली सुभासपा आज विपरीत दिशा में होकर बीजेपी की कमियों को गिनाने में लगी है।
इसी क्रम में बीजेपी के पूर्व सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी ने के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार को कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकार पीएचडी होल्डर और पोस्ट ग्रेजुएशन वाले युवाओं को मनरेगा में नौकरी दिलाकर वाहवाही लूटना चाहती है।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी सरकार दावा करती हो कि गुंडाराज खत्म कर दिया गया हो लेकिन ओमप्रकाश राजभर की माने तो गुंडाराज चरम सीमा पर है।
वहीं उन्होंने कहा कि भारत को कृषि के क्षेत्र में सोने की चिड़िया बनाने की बात कही गई थी।
उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त की गयी बातें शायद सरकार भूल गई है। वहीं पूर्व में अपने सहयोगी रहे दल पर हमलावर होते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एमबीबीएस, एमए कर लो और जाकर मनरेगा में नौकरी कर लो।
ओमप्रकाश राजभर ने देश के नाम प्रधानमंत्री के संबोधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बढ़ी पेट्रोल और डीजल के दाम का लगातार बढ़ते जा रहे है।
उन्होंने कहा कि 68 हजार करोड़ रुपए गुजरातियों का माफ किया, और जो देश का पैसा लेकर बाहर भाग गए हैं वह भी गुजराती है। वहीं बीजेपी पार्टी का नाम बदलते हुए भारतीय झूठ पार्टी बोल दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके जन्म दिन पर बधाई देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शायद अखिलेश को सद्बुद्धि आ जाए।
वही अखिलेश यादव को अहंकारी बताते हुए कहा कि अखिलेश जो प्रदेश का सपना देखते हैं उसके लिए अहंकार को छोड़ना होगा नहीं तो 2017 जैसा हस्ल 2022 में भी होगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।