1 जुलाई से वाराणसी की नई गाइडलाइन जारी, सख्त हुए नियम

1 जुलाई से वाराणसी की नई गाइडलाइन जारी, सख्त हुए नियम

वाराणसी। वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से 1 जुलाई से नई गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन के अनुसार जिले में सीनियर, जूनियर व सभी प्रकार के विद्यार्थियों के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही बिना किसी ठोस कारण के घर से बाहर निकलने, मार्केट एवं मार्गों पर घूमने की मनाही रहेगी। 

1 जुलाई से 10 वर्ष की आयु के नीचे के बच्चे बिना मेडिकल इमरजेंसी के बाहर नहीं निकलेंगे, यदि 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे बिना मेडिकल इमरजेंसी के घर से बाहर निकलते हैं तो उनके माता-पिता पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जो लोग इस पालन का उल्लंघन करेंगे उन्हें 7 दिन के लिए होमक्वॉरेंटाइन  के आदेश दिए जाएंगे। 

यह होमक्वॉरेंटाइन के अलावा सरकारी क्वॉरेंटाइन भी हो सकता है। वाराणसी की सड़कों पर रात्रि 9:00 बजे से लेकर प्रात 5:00 बजे तक किसी भी प्रकार के व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन की मनाही रहेगी।

सभी प्रकार के पार्क, बारात घर, मैरिज हॉल और सामाजिक समारोह करने वाले स्थान बंद रहेंगे। वाराणसी जिला प्रशासन ने निर्देश देते हुए यह भी कहा कि सभी प्रकार के पान, मसाला गुटखा, की बिक्री प्रतिबंधित की जाती है। साथ ही सार्वजनिक स्थल पर किसी भी व्यक्ति का पान गुटखा खाना भी प्रतिबंधित किया जाता है। 

इन सबके अलावा जरूरी सेवाओं को छूट भी दी गई है जिनमें बेकरी के उत्पाद, दूध खोवे की वस्तुएं, मिठाई की दुकान, ट्रांसपोर्ट कोरियर की दुकान, कंपनियों के गोदाम, वेयरहाउस, रेस्टोरेंट्स, आइसक्रीम पार्लर, मल्टीग्रांड रिसेलिंग स्टोर जिसमें  आवश्यक वस्तुएं मिलती हो वे सड़क के जिस और भी हैं उनकी दैनिक बंदी के दौरान भी सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। 

दवाई की दुकानें, सैलून हफ्ते में 7 दिन सुबह 9:00 से शाम 7:00 बजे तक खोलने की छूट रहेगी। वाराणसी के मुख्य मार्गो पर किसी भी प्रकार के वेंडर, ठेलावाहन रोककर या खड़ा होकर सामग्री वितरण प्रतिबंधित रहेगा। 
शहर के अंदर ट्रकों की एंट्री यातायात पुलिस द्वारा जारी की गई व्यवस्थाओं के अनुसार ही होगी। इन सबके अलावा नावों के संचालन, खेल परिसर स्टेडियम को केवल रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए ही खोला जाएगा। 
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles