कोरोना महामारी झेल रहे लोगों पर पड़ी टैक्स की मार
वाराणसी। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉक डाउन का असर सभी प्रकार के व्यवसाय पर पड़ा है। अनलॉक की शुरुवात होने के साथ ही रोजगार पटरी पर उतरने लगे है।
लॉक डाउन के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और अब अनलॉक की शुरवात होने के साथ ही वाराणसी सरकारी टैक्स दाता परेशान देखे जा रहे है।
लॉक डाउन के कारण एक तो बिजनेस ठप पड़ा और अब सरकारी टैक्स का सही समय से भुगतान न करने वाले टैक्सी ड्राइवरों को जुर्माने का डर सता रहा है।
यही कारण है कि सड़कों पर टैक्सी दौड़ने वाले ड्राइवर और ट्रेवेल एजेंट आरटीओ के चक्कर लगा रहे है।
इन लोगों का कहना है कि एक तो हम लोग किसी तरह से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है ऊपर से सरकार ने टैक्स को बढ़ा दिया है और पेनाल्टी भी वसूल रही है।
सरकार के इस फैसले से टैक्सी ड्राइवर और ट्रेवल एजेंट परेशान है और टैक्सी चलवाने को छोड़ आरटीओ के दफ्तर में टैक्स कम कराने दौड़ रहे है। सटे राज्यों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गयी है।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।