कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को सपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि 

कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को सपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि 

वाराणसी। आज वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। सपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा के दौरान सरकार को घेरते हुए यूपी में जंगलराज के पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

सपा कार्यर्कताओं ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में कानून राज फेल है और बदमाशों का बोलबाला है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आम जनता का भरोसा पुलिस पर है मगर अब यूपी में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है।

सरकार से मांग करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो पुलिस को अपना काम करने दे, पुलिस का उपयोग विपक्ष के लोगों के दमन करने के लिए न करें और कानपुर जिलें में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को एक करोड़ की धनराशि दी जाय। 

गौरतलब हो कि कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने घेरकर गोलियां बरसा दीं. इसमें DSP समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं जबकि सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्र, शिवराजपुर के एसओ महेश यादव, दो सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाही शहीद हो गए।

इसके अलावा सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है। इस पूरे मामले के बाद कानपुर की सीमा को सील कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सटे राज्यों की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गयी है।

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles