सावन के पहले दिन काशी विश्वनाथ का दर्शन कर निहाल हुए श्रद्धालु
वाराणसी। आज से श्रावण (सावन) माह की शुरुवात हो चुकी है। सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है।
ऐसी मान्यता है कि सावन के महीने में सच्चे मन से किये गए पूजा पाठ से भगवान प्रसन्न होते है और मांगी हुयी मन्नत पूरी होती है।
कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष श्रावण मास में कावरियों की यात्रा पर रोक लगा दिया गया है।
मगर भगवान शंकर की नगरी काशी में इस बार श्रद्धालु बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए दूर दूर से आकर दर्शन कर रहे है। सभी श्रद्धालुओं को थर्मल स्केनिंग और सेनेटाइज करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस बार श्रावण मास अपने साथ कई शुभ और सिद्ध योग लेकर आया है। काशी के ज्योतिषाचार्य पवन त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष सोमवार से श्रावण मास की शुरुवात हो रही है और सोमवार को ही समाप्त हो रहा है।
उन्होंने बताया कि ऐसा संयोग बहुत दुर्लभ होता है, जब श्रावण मास में 5 सोमवार पड़ते हो। उन्होंने ने ये भी बताया कि यदि इस इस श्रावण मास में विधि विधान से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जाय तो निश्चित तौर पर शुभफलकारी होगा।
न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं।