देखिये कोरोना संक्रमण के बीच सावन को लेकर निगम की स्पेशल तैयारियां 

देखिये कोरोना संक्रमण के बीच सावन को लेकर निगम की स्पेशल तैयारियां 

वाराणसी। सावन के महीनें में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को श्रद्धालु देश के कोने कोने से आते है। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच जिला प्रशासन ने कावरियों की यात्रा पर रोक लगा दी है मगर स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए काशी विश्वनाथ के कपाट खोल दिए गए है। 

श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए वाराणसी नगर निगम मुस्तैद नजर आ रहा है।
 
नगर स्वास्थ्य अधिकारी राम सकल यादव ने बताया कि सावन में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पूरे परिसर को सेनेटाइज करने के साथ सफाई की स्पेशल व्यवस्था की गयी।

विश्वनाथ मंदिर परिसर से लेकर मैदागिन चौराहे तक कवर्ड डस्टबिन रखे गए है। दर्शनार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए लाइनों की व्यवस्था की गयी है। 

उन्होंने ये भी कहा कि सफाईकर्मियों को सुरक्षा के पर्याप्त संसाधन मुहैया करने के साथ समय समय पर हैण्ड वॉश और मॉस्क लगाने के लिए निर्देशित किया जाता है। 

यही कारण है कि फैलते संक्रमण के बीच भी कोई भी सफाई कर्मचारी संक्रमित नहीं हुआ। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles