लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को चौबेपुर पुलिस ने धर दबोचा 

लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को चौबेपुर पुलिस ने धर दबोचा 

वाराणसी। कानपुर मुड़भेड़ के बाद यूपी की पुलिस अब अपराधियों को सबक सिखाने के लिए मुस्तैद हो गयी है। सूबे की पुलिस लगातार अपराधियों की धर पकड़ में लगी हुयी है।

ऐसे में वाराणसी की चौबेपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 

चौबेपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी फिर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे है और जय प्रकाश सिंह महाविद्यालय के पास मौजूद है।

चौबेपुर थाने के प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। पुलिस ने सूचना के मुताबिक महाविद्यालय की बाउंड्री के पास से 3 लोगों को देखा। 
अपराधियों ने पुलिस को देख उनपर फायर भी किया जो मिस हो गया उसके बाद पुलिस दौड़कर सभी अपराधियों को पकड़ लिया। 

इस घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी अनिल राय ने बताया कि जेवरात की लूट करने वाले अपराधियों की तलाश काफी दिनों से जारी थी और मुखबिर से सूचना मिलने के बाद इन्हें एक महाविद्यालय के पास से गिरफ्तार किया गया है। 

पकडे गए अपराधी आकाश गौड़, चंद्रकांत पाण्डेय और सौगंध सिंह के पास से एक पिस्तौल, 1 कारतूस और लूट का सामान बरामद किया। 

न्यूज़ बकेट पत्रकारिता कर रहे छात्रों का एक छोटा सा समूह है, जो नियमित मनोरंजन गपशप के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसके अलावा विभिन्न त्योहारों और अनुष्ठानों में शामिल सौंदर्य, ज्ञान और अनुग्रह के ज्ञान का प्रसार करते हुए भारतीय समाज के लिए मूल्य का प्रसार करते हैं। 

Vikas Srivastava

Related articles