प्रधानमंत्री के आगमन पर छावनी में तब्दील हुआ वाराणसी शहर
वाराणसी: वैसे तो काशी धर्म और मोक्ष की नगरी मानी जाती है और यहाँ सदैव ही जीवन अस्त व्यस्त रहता है काशी में शायद ही ऐसा कोई दिन होता है जब यहाँ ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को न मिले पर आज नज़र उसके उलट था, क्योंकि आज सड़के बिलकुल ही खली पड़ी थी। और हर जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए है,आज प्रशासन द्वारा पुरे वाराणसी शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है और हो भी क्यों ना क्योंकि आज वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फ़्रांसिसी प्रधानमंत्री इमैनुएल मैक्रो शहर में आये हुए है।
इन विशेष अतिथयों के साथ सूबे के मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल राम नाईक भी वाराणसी में ही मौजूद है। जहा प्रधानमंत्री को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करना है इसके अलावा प्रधानमंत्री को क्षेत्र में 1500 करोड़ से भी अधिक के परियोजनाओं का शिलान्यास भी करना है।
आज प्रधानमंत्री को वाराणसी में अस्सी घाट, डीएलडब्लू के साथ नदेसर पैलेस सहित और अन्य कई स्थलों पर जाना है। इसी वजह से आज पुरे शहर में भारी पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की गयी है। जिसमे पुलिस के साथ पीएसी और पैरामिलिट्री के जवान भी शहर के सुरक्षा में मौजूद है।